Friday, 1 October 2021

मोबाइल या लैपटॉप पर ज्यादा वक्त बिताने से जा सकती है आंखों की

  

मोबाइल या लैपटॉप पर ज्यादा वक्त बिताने से जा सकती है आंखों की रोशनी, सेफ्टी के लिए मानें एक्‍सपर्ट की ये सलाह

लंबे समय तक कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाईल स्क्रीन देखने से आंखों पर बुरा असर पड़ता है। आई स्पेशलिस्ट डॉ. ए.के रोहातगी से जानें कि इन डिवाइस से अपनी आंखों को बचाने के लिए कौन से उपाय किए जा सकते हैं।

 
spending more time on mobile or laptop follow expert advice to protect your eyes
आजकल वर्कफ्रॉम होम के कारण लोग लंबे समय तक मोबाइल और लैपटॉप से चिपके रहते हैं। वहीं कई बच्चे भी शौकियातौर पर मोबाइल का सबसे ज्यादा यूज करते हैं। इसके बाद आंखों का जो बुरा हाल होता है, वही समझ सकते हैं। बता दें कि इन चीजों का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपकी आंखों को सबसे पहले प्रभावित करता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, कंप्यूटर स्क्रीन और मोबाइल से अपनी आंखों की रक्षा करना बहुत जरूरी है। दरअसल, कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल से निकलने वाली ब्लू रेज के कारण आंखों में सूखापन आ जाता है। लेकिन मोबाइल या लैपटॉप जैसे अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को यूज करते समय कुछ उपाय किए जाएं, तो आंखों के सूखापन को दूर करने और इन्हें स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है। मयूर विहार, रोहतगी आई सेंटर के आई स्पेशलिस्ट डॉ. ए.के रोहातगी आंखों को बचाने के लिए क्‍या टिप्‍स दे रहे हैं।

आंखों को झपकाएं

स्मार्टफोन या टेबलेट का यूज करते वक्त लोग पलख झपकाना भूल जाते हैं। स्क्रीन को एकटक देखते रहने से ड्रायनेस की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए इन्हें सुरक्षित रखने के लिए कोशिश करें कि आंखों को बीच-बीच में झपकाते रहें और आराम देते रहें।



No comments:

Post a Comment

  Govt to Send 500 Per Month to Shram Card Beneficiary Registered Shramik Govt to Send 500 Per Month to Shram Card Beneficiary Registered Sh...