Wednesday, 6 October 2021

मुख्यालय से खुलेगा स्टेट बैंक में एमडीएम का खाता

 सुल्तानपुर मध्यान भोजन निधि की जांच जारी बैलेंस सब्सिडी अकाउंट खोले जाने की प्रक्रिया और मुख्यालय स्तर से ही विद्यालय को आमंत्रित होंगे इसके लिए शासन ने विद्यालय वारव्य मंगवाया है केंद्र सरकार के निर्देश पर मध्याह्न भोजन निधि के खाते से नवीन आहरण वितरण प्रणाली के अंतर्गत स्टेट बैंक आफ इंडिया में जारी सब्सिडियरी अकाउंट खोले जाने हैं निर्देश दिया गया था कि सभी विद्यालय अपनी नजदीकी एसबीआई में खाता खोलकर संचालित करें लेकिन मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने मुख्यालय से ही स्टेट बैंक में एमडीएम खाता खोलने की प्रक्रिया कराने का निर्णय लिया है सभी जिलों में एक ही सीरियल में बैंक अकाउंट खोले जा सकेंगे मध्यान भोजन प्राधिकरण सिंगल नोडल अकाउंट धारक बैंक शाखा के जरिए विद्यालय की खाता संख्या आवंटित कराएगा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अकाउंट नंबर भेजा जाएगा संबंधित संस्थाओं से संपर्क स्थापित कर प्रधानाध्यापकों को अभिलेख जमा करना होगा एमडीएम के जिला समन्वयक संदीप यादव ने बताया कि जिन स्कूलों का स्टेट बैंक में होगा उनको भी नया खाता आवंटित किया जाएगा

बरौंसा चौराहे के पास हुई लूट की जांच करते सीईओ राधेश्याम शर्मा

 जयसिंहपुर सुल्तानपुर क्षेत्र की बरौंसा चौराहे के पास सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने पगार डेयरी संचालक और उसके सहयोगी बंधक बनाकर ₹32000 लूट लिए विरोध करने पर दोनों की बदमाशों ने ने असलहे के बट से जमकर पिटाई की मंगलवार की सुबह सीईओ जयसिंहपुर ने मौके पर पहुंचकर जांच की 

यह घटना क्षेत्र के सभी पुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार वर्मा और भोजापुर निवासी शिव कुमार वर्मा के साथ हुई धर्मेंद्र बड़ा सा चौराहे के पास वर्मा पराग मिल्क बार चलाते हैं शिवकुमार वहां काम करता है सोमवार की रात करीब 10:30 बजे एक बाइक से तीन युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगी जब धर्मेंद्र कुछ समझते एक कार से तीन अन्य लोग भी पहुंच गए बाइक व कार बदमाशों ने असलहा निकाल लिया और धर्मेंद्र और शिव कुमार प्रधान दिया इसके बाद दुकान में रखे ₹32000 लूट लिए धर्मेंद्र और शिवकुमार ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने असलहे की बट और लात घुसा स दोनों की जमकर पिटाई की

बैटरी खत्म होने की टेंशन खत्म



 अक्सर सोशल मीडिया साइट पर यह सवाल पूछे जाते हैं कि अपनी डिवाइस की बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ाया जाए या ऊर्जा पैदा करने के अधिक टिकाऊ तरीकों को कैसे तलाशा जाए इन सवालों का जवाब देने के लिए वैज्ञानिक डिवाइस का निर्माण कर कार्य कार्य कर रहे हैं जो गायत सिस्टम अपडेट होगी नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी और देलफ्ट यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर इंजीनियर में निरंतर चलने वाली ऊर्जा शक्ति से लैस बैटरी फ्री करोड़ों को सक्षम करने के लिए फ्री डायोड क्या कंचन तकनीकी विकसित की है इस स्थिति का फायदा वे लोग भी उठा करते हैं जो शौकिया तौर पर या किसी प्रोजेक्ट के तहत अपने खुद के बैटरी फ्री इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाते हैं या बनाना चाहते हैं शोधकर्ताओं के अनुसार उनका यह प्रयास सूचना और तकनीकी के क्षेत्र में अब तक सबसे बड़ी उपलब्धि होगी इस डिवाइस पर काम करने के बाद आपको बैटरी खत्म होने की परेशानी का सामना नहीं नहीं करना पड़ेगा साथ ही फोन चार्जिंग की वजह से बढ़ने वाला इलेक्ट्रिक सिटी बिल आपकी देव के वित्तीय भार भी कम करेगा या तकनीकी एक नई विचारधारा का हिस्सा है जिसे सर्वज्ञाती कंट्रीज इन यूरोप से जाना जाता है जिसका उद्देश्य स्मार्ट उपकरणों और इंटरनेट और अधिक के माध्यम से भी किसी भी समय और किसी भी स्थान पर सुविधा उपलब्ध कराना है या चौधरी की आवश्यकता उनसे जुड़े चार्जिंग रिप्लेसिंग जो उनके साथ आती है को दरकिनार कर इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रगति का स्रोत बन सकती है हम अभी की अपनी डिवाइस का इतना उपयोग करते हैं कि उसकी बाइक से चल सकती है जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में तो हमारे पास 1 ट्रिलियन डिवाइस हो सकती है इसका मतलब यह है कि इटालियन डेड बैटरी 100 मिलियन लोग हर कुछ मिनट में एक डेड बैटरी को बदल देंगे यह पर्यावरण के लिए एक भयानक सबसे सस्ती असंतुलन पैदा करेंगे ऐसे में जरूरी है कि हर कोई डिवाइस को अधिक टिकाऊ तरीके से आसानी से प्रोग्राम करने में सक्षम हो फ्री उर्जा संचयन तकनीकी बनाने वाली शोधकर्ताओं की टीम ने इससे पहले दुनिया की पहली बैटरी फ्री गेम बाय डिवाइस डिस्टल बाजार में पेश की थी इसकी खासियत यह थी कि उपयोगकर्ता द्वारा बटन दबाते ही उसमें ऊर्जा पैदा हो जाती थी शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि इतनी खराब हो चुकी बैटरी को सेवर ही कचरे को खत्म करने में मदद मिलेगी

फोटो खींचने का सही तरीका

 मोबाइल अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए फोटोग्राफी जयपुरी मूड कैसे जान ले फोटो क्लिक करने से पहले आप जाट मैसेज कर ले कि कैमरे के सभी पिक्चर जैसे फिल्टर पोट्रेट मॉड एचडीआर मोड लाइव मोड ऑफ ऑटोफोकस और प्रसाद सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं यदि आप लगातार फोटो क्लिक कर रहे हैं तो ऑटोफोकस मोड ऑन कर दें लेकिन जितना संभव हो मैनुअली फोकस्ड सेट करें ऐसी जगह पर फोटो खींचे जहां से ज्यादा रोशनी हो और मैं ज्यादा अंधेरा अगर आपके साथ रोशनी समस्या आ रही है तो ब्राइटनेस को नियंत्रित करें फ्लैश टीचर भले ही उपयोगी हो लेकिन यह आपकी तस्वीरों की गुणवत्ता को बर्बाद कर देता है फोटो खींचते समय आपका पूरा ध्यान सब्जेक्ट पर हो आसपास की चीजों पर नहीं प्राकृतिक प्रकाश वाली जगह पर फोटो अच्छी आती है आपकी टीम रोशनी लैंप और रिंग लाइट का भी उपयोग कर सकते हैं फोटो को बेहतर बनाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग कर सकते हैं

कैसे घूमती है डिवाइस की स्क्रीन

 


एक्सीलरोमीटर कैंसर के कारण आपके डिवाइस की स्क्रीन रोटेट होती है यह सेंसर फोन फिटनेस ट्रैकिंग मशीन स्मार्ट वॉच और अन्य देशों में उपयोग किया जाता है संसार से उपलब्ध टाटा के जरिए ही ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर किया जाता है कि यजना डिवाइस किस दिशा में पकड़ा है डिवाइस स्क्रीन स्वचालित तरीके से उसी दिशा में रोटेट हो जाती है एक्सीलरोमीटर मोटर सिंसिंग क्षमताओं का उपयोग आज मेंटेंड रियलिटी ऐप गेम और जीपीएस तथा अन्य नेविगेशन टोल के साथ काम करने के लिए भी किया जाता है आप अपने एंड्राइड या आईफोन डिवाइस का कुचालक रोटेशन सिद्धा को नियंत्रित कर सकते हैं अगर डिवाइस को घुमाते समय फोन स्क्रीन नहीं चल रही तो उस सुनिश्चित करें किया इसकी और यह टेशन लॉक सेटिंग बंद है फोन तो नहीं है एंब्राइट मॉडल पर कुछ सेटिंग बॉक्स खोलने के लिए स्क्रीन के ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें और ऑटो रोटेट दिखा पर क्लिक करें यदि स्क्रीन अभी तक नहीं घूमती है तो डिवाइस को स्टार्ट करें या रीवा भी काम नहीं करता तो सुनिश्चित करें कि डिवाइस का सॉफ्टवेयर अपडेट है या नहीं

  Govt to Send 500 Per Month to Shram Card Beneficiary Registered Shramik Govt to Send 500 Per Month to Shram Card Beneficiary Registered Sh...