Wednesday, 6 October 2021

मुख्यालय से खुलेगा स्टेट बैंक में एमडीएम का खाता

 सुल्तानपुर मध्यान भोजन निधि की जांच जारी बैलेंस सब्सिडी अकाउंट खोले जाने की प्रक्रिया और मुख्यालय स्तर से ही विद्यालय को आमंत्रित होंगे इसके लिए शासन ने विद्यालय वारव्य मंगवाया है केंद्र सरकार के निर्देश पर मध्याह्न भोजन निधि के खाते से नवीन आहरण वितरण प्रणाली के अंतर्गत स्टेट बैंक आफ इंडिया में जारी सब्सिडियरी अकाउंट खोले जाने हैं निर्देश दिया गया था कि सभी विद्यालय अपनी नजदीकी एसबीआई में खाता खोलकर संचालित करें लेकिन मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने मुख्यालय से ही स्टेट बैंक में एमडीएम खाता खोलने की प्रक्रिया कराने का निर्णय लिया है सभी जिलों में एक ही सीरियल में बैंक अकाउंट खोले जा सकेंगे मध्यान भोजन प्राधिकरण सिंगल नोडल अकाउंट धारक बैंक शाखा के जरिए विद्यालय की खाता संख्या आवंटित कराएगा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अकाउंट नंबर भेजा जाएगा संबंधित संस्थाओं से संपर्क स्थापित कर प्रधानाध्यापकों को अभिलेख जमा करना होगा एमडीएम के जिला समन्वयक संदीप यादव ने बताया कि जिन स्कूलों का स्टेट बैंक में होगा उनको भी नया खाता आवंटित किया जाएगा

No comments:

Post a Comment

  Govt to Send 500 Per Month to Shram Card Beneficiary Registered Shramik Govt to Send 500 Per Month to Shram Card Beneficiary Registered Sh...