Pages

Wednesday, 6 October 2021

बरौंसा चौराहे के पास हुई लूट की जांच करते सीईओ राधेश्याम शर्मा

 जयसिंहपुर सुल्तानपुर क्षेत्र की बरौंसा चौराहे के पास सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने पगार डेयरी संचालक और उसके सहयोगी बंधक बनाकर ₹32000 लूट लिए विरोध करने पर दोनों की बदमाशों ने ने असलहे के बट से जमकर पिटाई की मंगलवार की सुबह सीईओ जयसिंहपुर ने मौके पर पहुंचकर जांच की 

यह घटना क्षेत्र के सभी पुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार वर्मा और भोजापुर निवासी शिव कुमार वर्मा के साथ हुई धर्मेंद्र बड़ा सा चौराहे के पास वर्मा पराग मिल्क बार चलाते हैं शिवकुमार वहां काम करता है सोमवार की रात करीब 10:30 बजे एक बाइक से तीन युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगी जब धर्मेंद्र कुछ समझते एक कार से तीन अन्य लोग भी पहुंच गए बाइक व कार बदमाशों ने असलहा निकाल लिया और धर्मेंद्र और शिव कुमार प्रधान दिया इसके बाद दुकान में रखे ₹32000 लूट लिए धर्मेंद्र और शिवकुमार ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने असलहे की बट और लात घुसा स दोनों की जमकर पिटाई की

1 comment: