Saturday, 2 October 2021

कश्मीर के अनंतनाग में बने देवी मंदिर में तोड़फोड़ पवित्र प्रतीक चिन्ह में लगाई गई आग

श्रीनगर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग इलाके में एक मंदिर को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई है कट्टरपंथियों ने मंदिर पर हमला कर वहां रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया और देवी भाग ऋषि का के पवित्र प्रतीक को जला दिया

मह्बुबा ने जताया अफ़सोस



कश्मीर में श्री माता भारी सिखा मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने अफसोस व्यक्त किया है महबूबा ने ट्वीट कर कहा मटन के माता मंदिर को तोड़कर की घटना से दुखी और परेशान हूं यह समय है कि हम अपनी कश्मीर पंडित भाइयों को फिर से सुरक्षा का एहसास दिलाएं अनंतनाग के एसएसपी और डीसी से आग्रह है कि इस मामले में अवलम्बित कार्यवाही करें

हिंदू नेताओं ने की कार्रवाई की मांग

स्थानीय हिंदू लीडर अशोक सिद्धा के मुताबिक कट्टरपंथियों ने मंदिर में रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही देवी भार्गशिका के पवित्र चिह्न के साथ ही मंदिर की सजावट में लगी सारी चीजों को जला दिया गया है. इस घटना पर रोष जताते हुए स्थानीय हिंदुओं ने पुलिस-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना पर अनंतनाग के पुलिस-प्रशासन ने अभी कोई बयान जारी नहीं किया है. 

10 comments:

  Govt to Send 500 Per Month to Shram Card Beneficiary Registered Shramik Govt to Send 500 Per Month to Shram Card Beneficiary Registered Sh...