श्रीनगर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग इलाके में एक मंदिर को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई है कट्टरपंथियों ने मंदिर पर हमला कर वहां रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया और देवी भाग ऋषि का के पवित्र प्रतीक को जला दिया
मह्बुबा ने जताया अफ़सोस
कश्मीर में श्री माता भारी सिखा मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने अफसोस व्यक्त किया है महबूबा ने ट्वीट कर कहा मटन के माता मंदिर को तोड़कर की घटना से दुखी और परेशान हूं यह समय है कि हम अपनी कश्मीर पंडित भाइयों को फिर से सुरक्षा का एहसास दिलाएं अनंतनाग के एसएसपी और डीसी से आग्रह है कि इस मामले में अवलम्बित कार्यवाही करें
हिंदू नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
स्थानीय हिंदू लीडर अशोक सिद्धा के मुताबिक कट्टरपंथियों ने मंदिर में रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही देवी भार्गशिका के पवित्र चिह्न के साथ ही मंदिर की सजावट में लगी सारी चीजों को जला दिया गया है. इस घटना पर रोष जताते हुए स्थानीय हिंदुओं ने पुलिस-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना पर अनंतनाग के पुलिस-प्रशासन ने अभी कोई बयान जारी नहीं किया है.
kyo kiya
ReplyDeletekaun the
ReplyDeletekya samjhte hai apne app ko
ReplyDeletesdfgsdg
ReplyDeleteunko mandir pasand nahi kya
ReplyDeletemaro salo ko
ReplyDeleteaur koi kam nahi hai kya
ReplyDeletebad news
ReplyDeleteefaa
ReplyDeletesdadf
ReplyDelete