Tuesday, 5 October 2021

उचक्कों ने महिला समेत दो लोगों से उड़ाए 30 हजार रुपये

 सुल्तानपुरउचक्कों ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर बैंक में एक महिला समेत दो लोगों के 30 हजार रुपये पर उड़ा लिए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है।


रिहायकपुर की रहने वाली मुबारकन निशा सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से दस हजार रुपये निकाल कर काउंटर के पास चेक कर रही थी। कुछ कटे-फटे होने के कारण उसे बदलना चाह रही थी। उसी दौरान लंच का वक्त हो गया। महिला बैंक के अंदर 10 हजार रुपये को एक झोले में रख कर कर्मचारी का इंतजार करने लगी। इसी बीच किसी ने ब्लेड से झोला काटकर 10 हजार रुपये निकाल लिया। दूसरी घटना हालापुर गांव निवासी पंकज तिवारी के साथ हुई। पंकज सोमवार को ग्रामीण बैंक की सेमरी शाखा में 20 हजार रुपये जमा करने पहुंचा था। पर्ची भरने के बाद पंकज टोकन लेने के लिए लाइन में खड़े थे। तभी किसी ने शर्ट की जेब से 20 हजार रुपये निकाल लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।

1 comment:

  Govt to Send 500 Per Month to Shram Card Beneficiary Registered Shramik Govt to Send 500 Per Month to Shram Card Beneficiary Registered Sh...