आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Youtube Par Views Kaise Badhaye पूरी जानकारी. क्या आप अपने यूट्यूब विडियो पर व्यूज बढ़ाना चाहते है? आज हम यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के सबसे बढ़िया तरीके जानेंगे जो शायद ही आपको पता हो. आप सभी जानते हो यूट्यूब पर सब्सक्राइबर तभी बढ़ेंगे जब व्यूज आयेंगे बिना व्यूज के आप अपना यूट्यूब चैनल कभी आगे नहीं बढ़ा सकते. अगर यूट्यूब पर विडियो अपलोड करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाये तो आप भी मिलियन में व्यूज पा सकते हो. आज जो टिप्स हम आपको इस पोस्ट में देने जा रहे है वो शायद ही आपको पता हो. इसलिए चलिए पोस्ट पढ़ना शुरू करते है और जानते ही यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाये पूरी जानकारी.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgesvHGZsCdjO0Vke-0UUKErN2Wj0Wk780UfCqZqHSMygUq16JiIfBR4kni9rxv_s8wCNrTtDx6JxT7-axkQL5BTtSTlXT5lKGWC8MfZsJuQLamzZ0Nx6PPrTjurD50cqhcMZK27DvoZPs/w640-h351/download+%25281%2529.jpeg)
जब लोगो को यूट्यूब पर व्यूज नहीं मिलते तो वो सोचते है कुछ समय में व्यूज आने लगेंगे या फिर कई लोग अपना चैनल ही बंद कर देते है. यूट्यूब पर व्यूज पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है बस आपको इसके लिए यूट्यूब एल्गोरिदम को समझना होगा. बहुत से फैक्टर है जिसे ध्यान में रखकर यूट्यूब आपके विडियो को रैंक करता है. अगर आप यूट्यूब सर्च के सबसे टॉप में अपने विडियो को देखना चाहते है तो उस हिसाब से विडियो को ऑप्टिमाइज़ करना होता है जिसका तरीका आज हम आपको बताएँगे.
यूट्यूब से आपको पहचान मिलती है साथ में आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते हो. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा बहुत से लोग अपना करियर बना चुके है और घर बैठे लाखों रूपए कमा रहे है. अगर आप सोचते है की सिर्फ लगातार विडियो अपलोड करने से व्यूज आ जायेंगे तो बिलकुल गलत सोच रहे है. यूट्यूब पर आप तब तक अच्छे व्यूज नहीं ला सकते जब तक आपका विडियो SEO Optimized ना हो. यूट्यूब एल्गोरिदम आपके विडियो को तभी ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखायेगा जब आप इसे अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करते हो. जिसका सीधा मतलब यही है की सिर्फ मेहनत करने से व्यूज नहीं आयेंगे आपको दिमाग से भी काम लेना होगा. तो चलिए पोस्ट शुरू करते है और सभी तरीके को अच्छे से समझते है.
यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाये?
इस पोस्ट में हम आपको यूट्यूब व्यूज बढ़ाने के 11 बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे है. अगर आप इन टिप्स को ध्यान में रखकर विडियो बनाते हो तो आपको जल्दी ही व्यूज मिलेंगे और आपका विडियो भी ट्रेंड करेगा.
Rename Video File:
विडियो बनाने के बाद बहुत से लोग उसे सीधा यूट्यूब पर अपलोड कर देते है लेकिन ये एक गलत तरीका है. विडियो बनाने के बाद हमेशा विडियो फाइल के टाइटल में अपना कीवर्ड डाले. चलिए मैं आपको इसे अच्छे से समझाता हूँ, देखिये आपने कोई विडियो तैयार की अब उस विडियो फाइल का टाइटल भी जरुर होगा. लेकिन विडियो फाइल के टाइटल में लोग कीवर्ड डालना भूल जाते है. हमेशा विडियो फाइल के टाइटल में कीवर्ड लिखे जिस पर आप अपने विडियो को रैंक करना चाहते है. विडियो फाइल का टाइटल बदलने के लिए Rename नाम का आप्शन होगा उस पर क्लिक करके टाइटल बदला जा सकता है.
Choose a Suitable Title:
आप जिस भी कीवर्ड पर अपने विडियो को यूट्यूब सर्च में रैंक करना चाहते हो उस कीवर्ड को अपने विडियो टाइटल में भी लिखे. अभी हमने इससे पहले विडियो फाइल के टाइटल में कीवर्ड लिखने के लिए बोला था. लेकिन जब आप यूट्यूब पर उस विडियो फाइल को अपलोड करोगे तब विडियो टाइटल लिखने के लिए बोला जायेगा. इस टाइटल को ऐसा लिखे की इसमें आपका कीवर्ड भी आ जाये और पढ़ने के बाद लोगो को विडियो देखने का भी मन करे. कभी भी ऐसा विडियो टाइटल ना लिखे जो आपके विडियो से मेल ना खाता हो. ऐसा करने से लोग आपके विडियो को रिपोर्ट करेंगे और पकड़े जाने पर यूट्यूब टीम द्वारा विडियो हटा दिया जायेगा साथ में चैनल भी निलंबित हो सकता है.
Share on Social Media
आप में से लगभग सभी लोग सोशल मीडिया से परिचित होंगे ही. सोशल मीडिया जल्दी व्यूज बढ़ाने का सबसे अच्छा माध्यम है. अगर विडियो अपलोड करने के बाद व्यूज जल्दी से बढ़ने लगे तो यूट्यूब एल्गोरिदम इसे अच्छा संकेत मानता है. इससे आपका विडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखाया जायेगा. लोग ये गलती करते है की यूट्यूब पर विडियो विडियो अपलोड करने के बाद उसे कही शेयर नहीं करते इससे उनके विडियो की ग्रोथ नहीं हो पाती. आप कभी भी ऐसी गलती ना करे विडियो अपलोड करने के बाद ही सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दे. उदहारण के लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल पर विडियो लिंक डाले, फेसबुक ग्रुप्स में विडियो शेयर करे, वाट्सऐप पर अपने दोस्तों को भेजे, टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करे, ट्विटर तथा इंस्टाग्राम पर भी शेयर करे.
Ask for Feedback:
यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने से ही आपका काम ख़तम नहीं होता. आपकी जिम्मेदारी है की लोगो से पूछे उन्हें आपका विडियो कैसा लगा, उनसे सुझाव ले क्या विडियो में कमी थी और क्या बेहतर हो सकता है. ऐसा करने से आपको आपकी कमी पता चलेगी जिसमे आप सुधार कर सकते हो. इसका सबसे अच्छा तरीका है की अपने किसी भी नज़दीकी दोस्त को अपना विडियो दिखाए और उनसे पूछे उन्हें विडियो कैसा लगा. ऐसे ही आप 10-15 लोगो से सुझाव ले फिर उनके मुताबिक विडियो में बदलाव करे.
Final Words:
तो दोस्तों आज हमने जाना Youtube Par Views Kaise Badhaye पूरी जानकारी. इस पोस्ट में बताये तरीके को अच्छे से फॉलो किया जाये तो यूट्यूब पर आसानी से व्यूज बढ़ाया जा सकता है. देखिये ऐसा नहीं है की चैनल बनाते ही व्यूज आने लगेंगे लेकिन अगर आपने सब कुछ सही से किया होगा तो एक महीने के बाद आपके चैनल पर ग्रोथ साफ़ दिखाई देगी. रोजाना अपने चैनल पर विडियो अपलोड करते रहे खासतौर से उस टॉपिक पर विडियो डाले जो अभी ट्रेंडिंग में चल रहा हो. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.